Advertisement
17 April 2016

जर्मनी में गुरूद्वारे में विस्फोट, तीन घायल

एस्सन गुरुद्वारा

प्रत्यक्षदर्शियों ने एक तरह के बम के बारे में बताया जो कल सुबह स्थानीय समयानुसार करीब सात बजे गुरूद्वारे के प्रवेश द्वार पर फटा। तब वहां एक विवाह संपन्न हुआ था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि भारतीय मिशन इस बारे में जर्मन प्राधिकारियों के साथ संपर्क बनाए हुए है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘जर्मनी में एस्सेन के गुरूद्वारे में विस्फोट की खबर सुन कर चिंता। हमारा मिशन जमीनी हालात के बारे में स्थानीय प्राधिकारियों के संपर्क में है।’ बाइल्ड अखबार की खबर में बताया गया है कि विस्फोट में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल ले जाया गया। दो अन्य व्यक्तियों की उम्र 47 साल और 56 साल है तथा उन्हें मामूली चोटें आई हैं। खबर में हालांकि यह नहीं बताया गया कि क्या तीनों घायल सिख हैं।

घायलों में एक ग्रंथी भी है जिसके ऊपर विस्फोट के कारण शीशे का बना पैनल गिर पड़ा। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट संभवत: जानबूझकर किया गया है। मौके पर मौजूद कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गहरे रंग के कपड़े और नकाब पहने एक व्यक्ति एसयूवी में भागा। खबर के अनुसार, विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों में लगे शीशे टूट गए। इमारत को भी गहरी क्षति पहुंची है। विस्फोट के बाद तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। संदेह है कि यह लोग उस काली एसयूवी में थे जो पहले अपराध स्थल के पास देखी गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जर्मनी, गुरुद्वारा, धमाका, तीन घायल, ग्रंथी घायल, विकास स्वरूप, विदेश मंत्रालय, प्रवक्ता, एस्सेन
OUTLOOK 17 April, 2016
Advertisement