रूस के एक अस्पताल में भीषण आग, 23 लोगों की मौत, कई घायल
रूस के आपात मंत्रालय ने रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल की इमारत लकड़ी की बनी थी जो आग में बुरी तरह नष्ट हो गई। आग की घटना के बाद 20 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। देश के दक्षिण में वोरोनेज क्षेत्र में स्थित अल्फेरोका के गांव में शनिवार को मध्यरात्रि से पहले अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात नौ बजे अस्पताल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि करीब 80 वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे आपातकर्मियों को आग पर काबू पाने में 440 से अधिक दमकल वाहनों का इस्तेमाल करना पड़ा और इस पर पूरी तरह नियंत्रण पाने में उन्हें करीब तीन घंटे का समय लग गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
रूस की समाचार एजेंसी, आरआईए नोवोस्ती ने आज यह खबर दी। समाचार एजेंसी ने एक प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा, मौके से 19 से ज्यादा लोगों के शव बरामद हुए हैं और अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल की इमारत लकड़ी की बनी थी और आग लगने से वह पूरी तरह से नष्ट हो गई।