Advertisement
12 April 2017

डार्टमंड फुटबाल टीम की बस में विस्फोट, खिलाड़ी घायल

गूगल

बोरूशिया डार्टमंड क्लब की यह टीम मोनाको के खिलाफ चैम्पियंस लीग मैच खेलने जा रही थी। इस हादसे में स्पेन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मार्क बार्तरा घायल हो गए। बार्तरा को कलाई में चोट आई है। बस की खिड़की के कांच उनकी कलाई में धंस गए। विस्फोट की वजह से क्वार्टर फाइनल मैच स्थगित करना पड़ा। क्लब ने कहा कि खिलाड़ी स्तब्ध लेकिन सुरक्षित हैं।

जर्मन पुलिस जांच में जुट गई है। विस्फोट स्थल के पास से एक पत्र बरामद हुआ है और जांच उसी पर फोकस करके की जा रही है। जर्मन अधिकारियों ने बताया कि पत्र में विस्फोट की जिम्मेदारी ली गई है लेकिन इसकी प्रामाणिकता की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने इसे आतंकी हमला नहीं कहा है। उनका कहना है कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

पिछले साल जिहादी हमले के बाद से हालांकि जर्मनी हाई अलर्ट पर है।

Advertisement

डार्टमंड के सीईओ हैंस जोकिम वाज्के ने कहा, पूरी टीम स्तब्ध है। इस तरह की याद जल्दी नहीं मिटती। लंबे समय तक यह जेहन में रहेगा। इस सप्ताह चैम्पियंस लीग के अहम मुकाबलों से पहले हुए इस हमले ने जर्मन फुटबाल को झकझोर दिया है।

एएफपी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Three explosions, Borussia Dortmund bus, German team, Champions League, Monaco
OUTLOOK 12 April, 2017
Advertisement