Advertisement
03 October 2015

मर्केल की भारत यात्रा

मर्केल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली में भारत जर्मनी अंतर-सरकारी वार्ता की संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ वाइस चांसलर और वित्त मंत्री सिगमार गैब्रियल, विदेश मंत्री फ्रैंक वाल्टर स्टीमीयर, खाद्य एवं कृषि मंत्री क्रिश्चियन स्मिट , शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री जोहाना वांका और विकास सहयोग मंत्री गर्ड मूलर होंगे।

मर्केल नियोजित निवेश में जर्मन उद्योगों को आ रही समस्याओं को उठा सकती हैं। अर्थव्यवस्था, व्यावसायिक प्रशिक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण सुरक्षा, विकास सहयोग के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग और बढ़ाना चर्चा के केंद्र में होगा। परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी बैठक चर्चा होगी। वार्ता से इतर दोनों पक्षों द्वारा कई समझौतों एवं सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है।

मर्केल तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिलेंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Angila Morkel, Germany, Security, Business, सिगमार गैब्रियल, फ्रैंक वाल्टर स्टीमीयरए नरेंद्र मोदी
OUTLOOK 03 October, 2015
Advertisement