Advertisement
17 December 2016

हेलीकॉप्टर डील: इटली की अदालत से फिनमैकेनिका के पूर्व प्रमुख की सजा निलंबित

गूगल

भारत सरकार को 12 लग्जरी हैलिकॉप्टर बेचे जाने के मामले की जांच 2012 में शुरू हुई थी जिसके बाद ओरसी और स्पेगनोलिनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। ओरसी को वर्ष 2014 में गिरफ्तार कर लिया गया था और इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने इस समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया था। कंपनी पर आरोप लगे थे कि अनुबंध को हासिल करने के लिए कंपनी ने 75.3 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी जिसके बाद जनवरी 2014 में भारत ने अगस्ता वेस्टलैंड के साथ समझौता खत्म कर दिया था। यह कंपनी के लिए बहुत बड़ा झटका था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इटली, सर्वोच्च अदालत, रक्षा समूह, फिनमैकेनिका, ग्यूसेप्पे ओरसी, सजा, निलंबित, लग्जरी हैलिकॉप्टर सौदा, अगस्ता वेस्टलैंड, भ्रष्टाचार, Italy, Supreme Court, Defence Court, Finmeccanica, Giuseppe Orsi, Sentence, Suspend, Luxury Helicopter Deal, Augusta Westland, Corruption
OUTLOOK 17 December, 2016
Advertisement