Advertisement
19 December 2016

फ्रांस की अदालत ने आईएमएफ प्रमुख को दोषी ठहराया

गूगल

क्रिस्टीन को एडिडास स्पोर्ट्स ब्रांड को क्रेडिट लायोनाइस बैंक को बेचे जाने को लेकर उद्योगपति बर्नार्ड तातेई को बतौर मुआवजा 40.4 करोड़ यूरो (42.2 करोड़ डालर) दिये जाने को चुनौती देने में विफल रहने को लेकर दोषी पाया गया।

आईएमएफ प्रमुख के वकील ने कहा कि वर्ष 2007 से 2011 के बीच फ्रांस की वित्त मंत्री रही क्रिस्टीन निर्णय सुनने के लिये पेरिस की अदालत में मौजूद नहीं थी। वह उस समय वाशिंगटन में थी जहां आईएमएफ का मुख्यालय है।

साठ साल की क्रिस्टीन के मामले की सुनवाई कोर्ट आफ जस्टिस आफ द रिपब्लिक ने की। इस न्यायाधिकरण में न्यायाधीश तथा संसद सदस्य होते हैं जो पद पर रहते गलत काम करने वाले फ्रांस के मंत्रियों के खिलाफ सुनवाई करता है।

Advertisement

उधर, वाशिंगटन में आईएमएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि फैसले पर चर्चा के लिये एजेंसी के निदेशक मंडल की जल्दी ही बैठक होगी। कोष के प्रवक्ता गेरी राइस ने एक बयान में कहा, ....ऐसी संभावना है कि निदेशक मंडल की जल्दी ही बैठक होगी जिसमें ताजा घटनाक्रम के बारे में विचार किया जाएगा।

एएफपी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: French court, IMF head, Christine Lagarde, guilty
OUTLOOK 19 December, 2016
Advertisement