फ्रांस की अदालत ने आईएमएफ प्रमुख को दोषी ठहराया
क्रिस्टीन को एडिडास स्पोर्ट्स ब्रांड को क्रेडिट लायोनाइस बैंक को बेचे जाने को लेकर उद्योगपति बर्नार्ड तातेई को बतौर मुआवजा 40.4 करोड़ यूरो (42.2 करोड़ डालर) दिये जाने को चुनौती देने में विफल रहने को लेकर दोषी पाया गया।
आईएमएफ प्रमुख के वकील ने कहा कि वर्ष 2007 से 2011 के बीच फ्रांस की वित्त मंत्री रही क्रिस्टीन निर्णय सुनने के लिये पेरिस की अदालत में मौजूद नहीं थी। वह उस समय वाशिंगटन में थी जहां आईएमएफ का मुख्यालय है।
साठ साल की क्रिस्टीन के मामले की सुनवाई कोर्ट आफ जस्टिस आफ द रिपब्लिक ने की। इस न्यायाधिकरण में न्यायाधीश तथा संसद सदस्य होते हैं जो पद पर रहते गलत काम करने वाले फ्रांस के मंत्रियों के खिलाफ सुनवाई करता है।
उधर, वाशिंगटन में आईएमएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि फैसले पर चर्चा के लिये एजेंसी के निदेशक मंडल की जल्दी ही बैठक होगी। कोष के प्रवक्ता गेरी राइस ने एक बयान में कहा, ....ऐसी संभावना है कि निदेशक मंडल की जल्दी ही बैठक होगी जिसमें ताजा घटनाक्रम के बारे में विचार किया जाएगा।
एएफपी