Advertisement
16 July 2016

ब्रिटेन की मंत्री प्रीति पटेल का लाखों नौकरियां सृजित करने का वादा

ब्रिटेन की नवनियुक्त भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री प्रीति पटेल।

पटेल ब्रिटेन की सरकार में भारतीय मूल की सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं। इस हफ्ते की शुरूआत में उन्होंने प्रधानमंत्री थेरेसा कैबिनेट में अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री का प्रभार संभाला है। लंदन के राजनीतिक केंद्र व्हाइट हॉल में स्थित अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के कार्यालय से पटेल ने शुक्रवार को अपना पहला वक्तव्य दिया। वक्तव्य में उन्होंने कहा हम गरीबी, बीमारी और व्यापक प्रवासन जैसी आज के दौर की बड़ी चुनौतियों से तो निबटेंगे ही, इसके अलावा हमारे भविष्य के कारोबारी साझेदार-विकासशील दुनिया के देशों में लाखों नौकरियों के सृजन में भी सहायता करेंगे।

पटेल ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने संबंधी अभियान की प्रमुख सदस्य थीं। इस अभियान के परिणामस्वरूप 23 जून को हुए जनमत संग्रह में ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग हो गया था। पटेल ने यह भी बताया कि अपने नए मंत्रालय के जरिए वे अपनी ब्रेक्जिट रणनीति को कैसे बरकरार रखेंगी। इससे पहले, गुजराती मूल की 44 वर्षीय पटेल डेविड कैमरन की सरकार में कनिष्ठ मंत्री थीं। कंजरवेटिव  पार्टी की इस सांसद ने ब्रिटेन की ओर से दी जा रही आर्थिक मदद को राष्ट्रीय हित में निवेश करने और साथ में विश्व की गरीब जनता से किए गए वादों को भी पूरा करने की अपील की।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Britain, Indian-origin, Cabinet minister, Priti Patel, भारतीय मूल, मंत्री, प्रीति पटेल
OUTLOOK 16 July, 2016
Advertisement