Advertisement
21 December 2016

इस्लामिक स्टेट ने ली बर्लिन में ट्रक हमले की जिम्मेदारी

गूगल

जर्मनी के सुरक्षाबल सबूतों के अभाव में एक व्यक्ति को रिहा करने के बाद अब भी इस घटना के षड्यंत्रकारी की तलाश में लगे हैं। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट की समाचार एजेंसी अमाक पर ली गई है। इसमें कहा गया है कि ट्रक से भागते हुए दिख रहा व्यक्ति इस्लामिक स्टेट का एक सैनिक है जिसने धर्मयुद्ध करने वाले गठबंधन के नागरिकों को निशाना बनाने के आह्वान के जवाब में हमला किया।

जर्मनी आईएस के खिलाफ युद्ध अभियानों में शामिल नहीं है, लेकिन इसने सीरिया में आतंकियों से लड़ रहे गठबंधन की मदद के लिए तुर्की में टोर्नाडो विमान तथा ईंधन भरने वाले विमान तैनात किए हैं और साथ ही भूमध्य सागर में फ्रांसीसी विमानवाहक पोत की सुरक्षा के लिए एक फ्रिगेट भी तैनात किया है। इसने अन्य चीजें भी तैनात की हैं।

एपी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Islamic State, claimed responsibility, truck attack, Berlin Christmas market
OUTLOOK 21 December, 2016
Advertisement