लीबियाई प्लेन हाइजैक, माल्टा में लैंडिंग, 118 लोग सवार
माल्टा के प्रधानमंत्री जॉसेफ मस्कट के ट्वीट के अनुसार, प्लेन को माल्टा में लैंड किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्लेन में दो लोग घुसे और उन्होंने प्लेन हाइजैक कर लिया। जॉसेफ मस्कट ने लीबियन प्रधानमंत्री फैज-अल-सेराज से बातचीत की है। ब्रिटेन के अखबार ‘गार्डियन’ के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं ने अपने पास हथगोला होने की बात कही है और विमान को उड़ाने की धमकी दी है। सरकारी अफ्रीकियाह एयरवेज का विमान साउथ वेस्ट लीबिया के सेबा से त्रिपोली जा रहा था जब इसे अचानक माल्टा की ओर मोड़ दिया गया। माल्टा में विमान की लैंडिंग के बाद वहां के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने ट्विटर पर लिखा कि उनको विमान में हाइजैकर्स की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली है। सिक्यॉरिटी ऑपरेशंस शुरू कर दिए गए हैं। विमान में कुल 111 यात्री हैं जिनमें 82 पुरुष, 28 महिलाएं और एक नवजात है।इसके अलावा, 7 क्रू मेंबर्स भी हैं। हाइजैकर्स को लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी का समर्थक बताया जा रहा है। हाइजैकर्स ने संकेत दिए हैं कि वो यात्रियों को रिहा कर सकते हैं।
माल्टा यूरोप का एक छोटा सा मुल्क है जो कि लीबिया की उत्तरी सीमा से तकरीबन 500 किलोमीटर दूर है। इस देश को यहां के ऐतिहासिक स्थलों के लिए भी जाना जाता है। 2011 में लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को हटाया गया था। इसके बाद से ही उनके समर्थक और विरोधियों के बीच अमूमन हर रोज हिंसा होती रहती है। इस वजह से देशभर में हालात बहुत खराब हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों पर विभिन्न गुटों का कब्जा है और इस घटना को भी किसी लोकल गुट की कारिस्तानी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, सरकार ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है। (एजेंसी)