Advertisement
14 November 2015

तीन दिवसीय लंदन दौरा समाप्त कर तुर्की रवाना हुए पीएम मोदी

twitter

उन्होने इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाले जगुआर लैंड रोवर फैक्ट्री का दौरा करने के बाद हीथ्रो हवाई अड्डे से तुर्की के एंटाल्या के लिए उड़ान भरी। एंटाल्या में ही जी20 शिखर सम्मेलन कल से शुरू हो रहा है। ब्रिटेन से रवाना होने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, ब्रिटिश जनता और सरकार के प्रति मेरा आभार। मेरी यात्रा के सभी पहलुओं का व्यक्तिगत तौर पर ख्याल रखने के लिए प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन का खास तौर पर शुक्रिया। ट्विट में उन्होंने आगे लिखा, आर्थिक मोर्चे पर हुई प्रगति संतोषजनक थी। भारत और ब्रिटेन विकास में साझेदार हैं और हमारा आर्थिक सहयोग पहले से और बढे़गा। उन्होंने लिखा, अलविदा ब्रिटेन। मैंने जिन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया उसके व्यापक फलक के कारण यह यात्रा यादगार है। इससे भारत-ब्रिटेन के संबंधों में बड़ा बदलाव आएगा।

 

मोदी ने अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान अपने ब्रिटिश समकक्ष कैमरुन के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की, बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ के साथ भोज किया, ब्रिटिश सांसदों को संबोधित किया और वेम्बली स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तयिप एर्डेगन की अध्यक्षता में होने वाले जी20 सम्मेलन में मोदी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालत, सतत वृद्धि, विकास एवं जलवायु परिवर्तन, निवेश, व्यापार एवं उर्जा जैसे मुद्दों पर जोर दिया जाएगा। सम्मेलन में हिस्सा ले रहे नेता आर्थिक एजेंडा के अलावा वैश्विक आतंकवाद और शरणार्थी संकट जैसे राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ब्रिटेन यात्रा, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, तुर्की, जी20 शिखर सम्मेलन, इंग्लैंड, वेस्ट मिडलैंड्स, टाटा मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर, हीथ्रो हवाई अड्डा, एंटाल्या
OUTLOOK 14 November, 2015
Advertisement