पुर्तगालमें पीएम मोदी के लिए खासतौर से परोसा गया गुजराती लंच
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने पीएम मोदी के सम्मान में खास तरह का भोज दिया। भोज में भारतीय व्यंजन परोसे गए। मेन्यू के मुताबिक साग कोफ्ता, दाल तड़का, राजमा और मकई, केसर, आम श्रीखंड, गुलाबजामुन, लस्सी, चपाती, चावल और मसाला चाय परोसी गई।
इस दौरान भारत और पुर्तगाल के बीच युवा एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. लिस्बन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने संयुक्त बयान जारी किया. कोस्टा ने कहा कि युवा एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान समेत कई समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम 40 लाख यूरो का संयुक्त विज्ञान एवं तकनीकी फंड गठित करने पर सहमत हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि टैक्सेशन, साइंस, स्पेश, यूथ अफेयर और स्पोर्ट के क्षेत्र में नए समझौते हुए हैं साथ ही आतंकवाद और हिंसा का मुकाबला करने के लिए दोनों देश मजबूत संबंध बनाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं.
इससे पहले पुर्तगाल के विदेश मंत्री ऑगस्टो सैंटोस सिल्वा ने हावाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियों कोस्टा गोवा मूल के हैं। किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यह 17 साल बाद पुर्तगाल यात्रा है।
Portuguese PM arranges special 'Gujarati lunch' for PM Modi including 'Shrikhand', 'Rotli'
AdvertisementRead @ANI_news story -> https://t.co/voLiAmTOiB pic.twitter.com/NTnJ2bvXR3
— ANI Digital (@ani_digital) June 24, 2017