जीएम फसलों पर प्रतिबंध लगाएगा स्काॅटलैंड
लंदन। स्काॅटलैंड ने अनुवांशिक रूप से संवर्धित यानी जीएम फसलों की खेती पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है। यह घोषणा स्काॅटलैंड के अधिकारियों ने की है। स्काॅटलैंड सरकार की ओर से कल जारी एक बयान में कहा गया है कि यूरोपीय संघ के नियमों के तहत यह कदम उठाने की तैयारी की है, जिसके तहत देशों को इस फसल की खेती से बाहर निकलने की अनुमति है। यूरोपीय संघ के ये नियम इसी साल पेश किए गए हैं।
बयान में कहा गया है, स्काॅटलैंड सरकार जल्द ही इस संबंध में एक अनुरोध पत्र देगी कि उसे जीएम फसलों की खेती के लिए यूरोप की किसी भी सहमति से बाहर किया जाए। इन जीएम फसलों में जीएम मक्का की किस्म भी शामिल है जिसके लिए पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। इसके अलावा छह अन्य जीएम फसलें जिन्हें मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है, भी इसमें शामिल हैं।
दिलचस्प है कि जहां ब्रिटेन में कहीं भी जीएम फसलों की वाणिज्यिक रूप से खेती नहीं की जाती है, वहीं ब्रिटेन की सरकार जीएम फसलों की खेती का लंबे समय से पक्ष लेती रही है और उन्हें मानव उपभोग के लिए सुरक्षित बताती रही है।