Advertisement
10 August 2015

ब्रिटिश किशोर ने साइकिल से पूरी की दुनिया की सैर

टॉम डेविस सड़क मार्ग से छह महीने तक सफर करते हुए ब्रिटेन के डोरसेट में रविवार को पहुंचे। यह सफर तय करते हुए उन्होंने 60 हजार पाउंड जीते हैं। अपने घर पर तकरीबन 100 परिजनों तथा पारिवारिक मित्रों के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए डेविस ने कहा, ‘मैंने बस पूरी दुनिया को साइकिल से नाप लिया और मेरे लिए यह सबसे अच्छा अनुभव है।’ इस दौरान डेविड के ब्लॉग को उनके मित्र ही प्रतिदिन अपडेट करते रहे।

उन्होंने बताया, ‘इस दौरान बहुत ज्यादा कष्ट और परेशानियां भी झेलनी पड़ीं लेकिन इसके बावजूद लक्ष्य हासिल कर लेना सुखद अहसास रहा।’ गोवा में साइकिल सवारी के अनुभव बताते हुए डेविस ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘पांच घंटे के सफर के बाद साइकिल सवारी रोमांचक थी। दुुर्भाग्यवश इसके बाद थोड़ी ढलान थी। तेज हवा मुश्किल पैदा कर रही थी। हालांकि यूरोप जितना कठिन सफर तो नहीं था लेकिन मेरी परेशानी बढ़ाने के लिए यह हवा काफी थी। लगभग 500 मीटर तक सड़क भी खराब थी और तभी मेरी सा‌इकिल की टोकरी का एक स्क्रू गिर गया।’

डेविस अपने सफर के 37वें दिन भारत में थे और इस दौरान उन्होंने लिखा था, ‘आज मेरी यात्रा की शुरुआत अच्छी रही। मुझे पता था कि मैं 34 मील की दूरी तय कर कन्याकुमारी पहुंच जाऊंगा और इस प्रकार मैंने अपने पहले पड़ाव पर लक्ष्य तय किया। बिना किसी दिक्कत के यह लक्ष्य पा लिया और यदि मुझे पानी और भोजन रखने की जरूरत नहीं पड़ती तो मेरे लिए और अच्छा होता। यह शहर वाकई बहुत व्यस्त शहर है।’

Advertisement

वह रोजाना 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय करते रहे। उन्होंने लिखा है, ‘अपने सफर के दौरान विभिन्न संस्कृतियों के देशों का अनुभव पाना अद्भुत रहा। इन रोमांचकारी अनुभवों के साथ ही मेरे लिए आगे बढ़ते रहना भी मुश्किल हो रहा था।’ डेविस की यह साइकिल यात्रा प्रोस्टेट कैंसर ब्रिटेन तथा वंचित युवाओं की मदद की खातिर काम करने वाली कैमी कम्युनिटी के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टॉम डेविस, यूरोप, साइकिल यात्रा, Britain, Cycling, Tom Davies
OUTLOOK 10 August, 2015
Advertisement