Advertisement
12 July 2016

बुधवार को इंग्लैंड के प्रधानमंत्री का पदभार संभालेंगी टेरेसा मे

गूगल

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने मंगलवार को कहा कि मंगलवार को वह अपनी कैबिनेट की आखिरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह बुधवार को प्रधानमंत्री के तौर पर आखिरी बार हाउस ऑफ कॉमन्स में जाएंगे। इसके बाद वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को आधिकारिक तौर पर इस्तीफा सौंपने के लिए बकिंघम पैलेस जाएंगे। उन्होंने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर पत्रकारों से कहा, बुधवार शाम तक मेरे पीछे की इमारत में नया प्रधानमंत्री होगा। कैमरन ने कहा, मैं खुश हूं कि टेरेसा मे प्रधानमंत्री होंगी। उनको कंजरवेटिव संसदीय दल का भरपूर समर्थन हासिल है। वह मजबूत हैं, वह सक्षम हैं, वह आने वाले वर्षों में हमारे देश को वह नेतृत्व प्रदान करने सक्षम हैं जिसकी जरूरत होगी।

बीते 23 जून को जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में फैसला आने के बाद कैमरून ने पद छोड़ने का ऐलान किया था। ब्रिटेन में 59 साल की टेरेसा दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनेंगी। इससे पहले मार्गरेट थैचर इंग्लैंड की प्रधानमंत्री रहीं थीं। इससे पहले सोमवार को दिन में टेरेसा की एकमात्र प्रतिद्वंद्वी आंदिया लीडसम ने कंजरवेटिव संसदीय दल का नेता बनने की उम्मीदवारी वापस ले ली। उनके इस नाटकीय कदम के बाद टेरेसा का प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इंग्लैंड, प्रधानमंत्री, डेविड कैमरून, टेरेसा मे, पदभार, गृह मंत्री, कंजरवेटिव पार्टी, हाउस ऑफ कॉमन्स, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, England, Theresa May, British Prime Minister, Margaret Thatcher, Conservative Party, David Cameron, House of Commons, Queen Elizabeth II.
OUTLOOK 12 July, 2016
Advertisement