Advertisement
15 October 2021

कंधार की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट, कई लोगों के मौत की खबर

ट्विटर

अफगानिस्तान के कंधार में एक मस्जिद में शुक्रवार को धमाका हो गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लास्ट ईमाम बॉर्घम मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुआ है। विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। वहीं इस धमाके में कई लोगों के मौत की खबर भी सामने आ रही हैं। 

तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने बताया कि कंधार प्रांत की एक मस्जिद को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया है। इससे हफ्ते पहले देश के उत्तरी हिस्से में इसी तरह का विस्फोट किया गया था। उन्होंने मामले की अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई और कहा कि जांच चल रही है।

Advertisement

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक "कंधार में शिया समुदाय की मस्जिद में यह विस्फोट हुआ। विस्फोट जुमे की नमाज के दौरान हुआ।"

बता दें कि इससे पहले 8 अक्टूबर को उत्तरी अफगानिस्तान में एक मस्जिद में विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम 100 लोग मारे गए थे। यह धमाका शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अफगानिस्तान, कंधार में विस्फोट, मस्जिद में विस्फोट, अफगानिस्तान में धमाका, Afghanistan, blast in Kandahar, blast in mosque, blast in Afghanistan
OUTLOOK 15 October, 2021
Advertisement