17 September 2025
पुतिन से लेकर गेट्स तक, दिग्गजों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
मोदी को शुभकामनाएं देते हुए आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि उनके देश को भारत के साथ इतनी मजबूत मित्रता पर गर्व है और हम आस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के योगदान के लिए प्रतिदिन आभारी हैं।
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके "अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और दीर्घायु" की कामना की।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, म्यांमार के राष्ट्रपति मिन आंग हलिंग, गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली और डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट सहित अन्य नेताओं ने भी मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।