पाकिस्तान: सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमले में 11 की मौत, तालिबान ने ली जिम्मेदारी
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में एक सैन्य शिविर में शनिवार को आत्मघाती हमले में कुछ सैन्य अधिकारियों समेत कम से कम 11 सैनिकों की मौत हो गई। 13 अन्य घायल हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने ली है।
पीटीआई के मुताबिक, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्वात के कबाल कस्बे स्थित सैन्य शिविर के स्पोर्ट्स एरिया पर आतंकियों ने आत्मघाती धमाका किया। उस समय सैनिक वॉलीबाल खेल रहे थे। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की संख्या बेहद नाजुक है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की संख्या 16 हो गई है। घायलों को कबाल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कोई भी कायराना हमला आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के पाकिस्तान के अभियान को नहीं रोक सकता। आतंकवाद की अंतिम कड़ी को जड़ से उखाड़ फेंकने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।