Advertisement
01 September 2016

सिंगापुर के परीक्षण में 13 भारतीय जीका वायरस से संक्रमित पाए गए

गूगल

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि सिंगापुर स्थित भारतीय दूतावास ने 13 भारतीयों के जीका वायरस से संक्रमित होने की खबर दी है। उन्होंने कहा, सिंगापुर में हमारे दूतावास के मुताबिक परीक्षण में 13 भारतीय जीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

विकास ने कहा कि सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, प्रभावित भारतीयों में हल्के लक्षण देखे गए और वे या तो इससे उबर चुके हैं या उबर रहे हैं। उन्होंने कहा, इससे उबरने की उनकी प्रक्रिया पर करीबी नजर रखी जा रही है। मरीजों की गोपनीयता के कारण सिंगापुर के अधिकारी उनकी सहमति के बगैर इन मरीजों का ब्योरा साझा नहीं कर पा रहे हैं। लगता है कि एक खास इलाके में ये मामले सामने आ रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय दूतावास सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय से लगातार संपर्क में है और यह प्रयास कर रहा है कि भारतीय नागरिकों को पूरी मेडिकल मदद मिले। सिंगापुर में जीका वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है और ये मामले विशेष रूप से भवन निर्माण स्थलों में काम करने वाले लोगों में सामने आ रहे हैं। फरवरी में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जीका को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातस्थिति घोषित किया था। सिंगापुर में कल हुए जीका परीक्षण में संक्रमित पाए गए कुल 115 लोगों में छह बांग्लादेशी और 21 चीनी नागरिक भी पॉजिटिव पाए गए हैं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सिंगापुर, जीका, भारतीय, वायरस, संक्रमित, चीनी, मच्छर जनित रोग, विश्व स्वास्‍थ्य संगठन
OUTLOOK 01 September, 2016
Advertisement