Advertisement
01 September 2016

सिंगापुर में 13 भारतीय जीका वायरस से संक्रमित

गूगल

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि सिंगापुर के भारतीय दूतावास ने 13 भारतीयों के जीका वायरस से संक्रमित होने की खबर दी है। उन्होंने कहा, सिंगापुर में हमारे दूतावास के मुताबिक परीक्षण में 13 भारतीय जीका वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। सिंगापुर में विशेष रूप से भवन निर्माण स्थलों में कार्यरत लोगों में जीका वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी है। सिंगापुर के भारतीय उच्चायोग ने कहा कि सिंगापुर सरकार ने इसके बारे में सूचित किया है कि कल के परीक्षण में भारतीयों को जीका वायरस से संक्रमित पाया गया है। सिंगापुर में कल हुये जीका परीक्षण में संक्रमित पाये गये कुल 115 लोगों में छह बांग्लादेशी, और 21 चीनी नागरिक भी पॉजिटिव पाये गये हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: tested positive, Zika virus, Singapore, सिंगापुर, जीका वायरस
OUTLOOK 01 September, 2016
Advertisement