Advertisement
26 August 2018

कैलिफोर्निया में अकाली दल नेता पर हमला, तीन लोग गिरफ्तार

ANI

अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य मंजीत सिंह पर कैलिफॉर्निया के एक गुरुद्वारे में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने सिंह की पिटाई की और उनके मुंह पर कालिख भी पोत दी। घटना में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन हमला क्यों किया गया इसके बारे में पता नहीं चला है।

मंजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा के बाहर कुछ लोग मुझ पर टूट पड़े और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मुझ पर हमला करनेवालों ने यह भी नहीं सोचा कि वह एक गुरुद्वारे के पास हैं। मैंने अपने साथ के लोगों से कहा कि उन पर हमला न करें और एक भी शब्द न बोलें। मैंने सबसे शांति बनाए रखने की ही अपील की।

बता दें कि इससे पहले भी कनाडा में कुछ दिन पहले एक भारतीय मूल के शख्स पर हमला किया गया था। हमलावर ने अटैक के बाद 'अपने देश वापस जाओ' भी कहा था।

Advertisement


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Akali Dal, Manjeet Singh, california
OUTLOOK 26 August, 2018
Advertisement