Advertisement
24 October 2020

अफगानिस्तान में सुरक्षा अभियान में 33 आतंकवादी ढेर

FILE PHOTO

अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में सुरक्षा अभियान के दौरान कम से कम 33 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं और पांच से अधिक घायल हुए हैं। अफगानिस्तान सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सेना की 201वीं सेलेब कोर के चार इन्फेंट्री ब्रिगेड के अनुसार तालिबान आतंकवादियों ने शेरजाद जिले के हशीम खेल इलाके में उनकी चौकी पर हमला किया जिसके बाद सुरक्षा बलों जवाबी कार्रवाई शुरू की।

अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल पर 16 आतंकवादी के शव, सात एके -47 राइफलें और एक ग्रेनेड लांचर बरामद किये गये।

Advertisement

अफगान सरकार के प्रतिनिधिमंडल और तालिबान दोनाें ने दोहा में अपनी बातचीत जारी रखी है, जो देश में लगभग दो दशकों के संघर्ष के बाद राजनीतिक समाधान का मार्ग प्रशस्त कर सकती है। वार्ता की प्रक्रिया जारी रहने के वाबजूद हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अफगानिस्तान, सुरक्षा अभियान, 33 आतंकवादी ढेर, 33 terrorists, killed, security operation, in Afghanistan
OUTLOOK 24 October, 2020
Advertisement