02 November 2020
हवाई हमले में 60 तालिबानी आतंकवादी मारे गए, 40 अन्य घायल
अफगानिस्तान में कंधार के दक्षिणी प्रांत में रविवार देर रात हवाई हमले में 60 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और अन्य 40 घायल हो गए।
सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के बयान के अनुसार अफगानिस्तान वायु सेना ने कल देर रात 100 आतंकवादियों के एक समूह पर उस समय हवाई हमला किया जब वे हेलमंद प्रांत से कंधार के झारी और पंजवई जिलों की ओर जा रहे थे।
सूत्रों ने कहा, “वायु सेना ने कंधार के माईवंद जिले के मनडोजाई इलाके में 100 आतंकवादियों के एक समूह को निशाना बनाया जिसमें 60 आतंकवादी मारे गए और अन्य 40 घायल हो गए। कुछ आतंकवादियों के हथियारों को नष्ट कर दिया गया।”
Advertisement
तालिबान प्रवक्ता कारी यूसफ अहमदी ने इन रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि उसके कुछ सदस्य ही मारे गये हैं।