Advertisement
04 August 2018

पाकिस्तान को दी जाने वाली राशि में अमेरिका करेगा भारी कटौती

file Photo

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सुरक्षा राशि में करीब 80 फीसदी की कटौती करते हुए इसे 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर से घटाकर 15 करोड़ डॉलर कर दिया है। एक दिन पहले ही अमेरिकी कांग्रेस ने 716 अरब डॉलर से अधिक रक्षा राशि वाले बिल को मंजूरी दी है।   

यह ऐसे समय में किया गया है जब 2019 के लिए नेशनल डिफेंस अथॉराइजेशन एक्ट (एनडीएए) के तहत सैन्य खर्च को तो बढ़ाया गया लेकिन इसमें कोई नीतिगत परिवर्तन नहीं किया गया है। एक समय अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को एनडीएए के तहत ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए एक अरब डॉलर तक की सहायता दी जाती थी।  कांग्रेस से पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति ट्रंप के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।

हालांकि इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने कहा था कि पाकिस्तान को दी जाने वाली राशि को कुछ समय के लिए रोका गया है लेकिन इसमें किसी तक की कटौती नहीं की जाएगी। यहां यह भी गौर करने लायक है कि इस साल की पहली जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विट करके आतंकवाद पर पाकिस्तानी रुख की कड़ी आलोचना करते हुए लिखा था कि पाकिस्तान हमें मूर्ख बना रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: America, will cut huge amount, money, given, Pakistan
OUTLOOK 04 August, 2018
Advertisement