Advertisement
06 March 2020

काबुल की एक रैली में हमला; 27 मरे, कई नेता बाल-बाल बचे

file photo

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को एक राजनीतिक रैली पर हुए हमले में कम से कम 27 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए। मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला पर यह हमला किया गया जिसमें वह बाल-बाल बच गए। अब्दुल्ला की अगुवाई में एक सभा चल रही थी जिसमें पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी मौजूद थे। बता दें कि हाल में तालिबान से अमेरिका सेना हटाने को लेकर समझौता हुआ था।

हिज्ब-ए-वाहद पार्टी के नेता अब्दुल अली मजारी की 25 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक समारोह में यह हमला किया गया। प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा, 'धमाके हमले के साथ शुरू हुए। अब्दुल्ला और कुछ अन्य राजनेता हमले से बच गए।'  उनहोंने कहा कि क्षेत्र में विशेष बल और पुलिस भेजे गए। काबुल के पश्चिम में हमले के इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया और मामले की छानबीन की जा रही है।

कई नेता थे मौजूद

Advertisement

आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि काबुल में आज के समारोह में शामिल हुए सीई अब्दुल्ला, पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, एचपीसी प्रमुख मोहम्मद करीम खलीली, और उप मुख्य कार्यकारी मोहम्मद मोहिक सुरक्षित हैं जबकि कि काबुल के पश्चिम में आज के हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं।

तालिबान ने भागीदारी से किया इनकार

हमला सुबह 11:20 बजे (स्थानीय समय) हुआ जब खलीली कार्यक्रम में अपना भाषण दे रहे थे। अब्दुल्ला, करजई और खलीली सुरक्षित हैं और अपने निवास पर लौट आए हैं। तालिबान ने हमले में किसी भी तरह की भागीदारी से इनकार किया है। इस कार्यक्रम पर पिछले साल भी हमला किया गया था और कम से कम 11 लोग मारे गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: least, 27, killed, attack, Afghan, political, rally, officials
OUTLOOK 06 March, 2020
Advertisement