Advertisement
14 May 2018

यरुशलम में अमेरिकी दूतावास पर भड़के फलस्तीनी, गाजा पट्टी में 41 की मौत

ANI

इजरायल के यरुशलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन से फलस्तीन के नागरिक भड़क गए। उन्होंने सोमवार को गाजा सीमा पर विरोध प्रदर्शन किया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्हें सीमा से खदेड़ने के लिए इजरायल की सेना ने गोलयां चलाईं। अब तक इसमें 41 लोगों फलस्तीनी नागरिकों की मौत की खबर है। घायलों की संख्या 900 बताई जा रही है। दूतावास स्थानांतरण पर फलस्तीन के प्रधानमंत्री रामी हमदल्लाह ने अमेरिका पर अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

वहीं, इजरायल की सेना का कहना है कि सीमा पर करीब 35 हजार फलस्तीनी जमा हो गए थे। उनमें से कुछ ने बाड़ को पार कर इजरायल सीमा में घुसने की कोशिश की।

Advertisement

इजरायल के लिए बड़ा दिन: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एेलान के बाद सोमवार को यरुशलम में दूतावास का उद्घाटन कर दिया गया। इस उद्घाटन समारोह में ट्रंप की बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर भी शामिल हुए। दूतावास के उद्घाटन पर ट्रंप ने ट्वीट किया, 'इजरायल के लिए यह बहुत बड़ा दिन है।' उन्होंने गाजा सीमा पर हुई हिंसा का कोई जिक्र नहीं किया।

साथ ही अरब देशों ने अमेरिकी दूतावास को यरुशलम में स्थानांतरित किए जाने पर अफसोस व्यक्त किया। उन्होंने अमेरिका के इस कदम की कड़े शब्दों में आलोचना की है। फलस्तीन ने अरब लीग से इस मसले पर आपात बैठने बुलाने की मांग की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 41 Palestinians, Gaza Strip, usa, embassy, gaza protests
OUTLOOK 14 May, 2018
Advertisement