फेसबुक का डेटा हो रहा लीक, इसमें शामिल कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका का CEO निलंबित
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की मदद करने वाली एक फर्म ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ पर लगभग 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के निजी जानकारी चुराने के आरोप लगे हैं। इस जानकारी को कथित तौर पर चुनाव के दौरान ट्रंप को जिताने में सहयोग और विरोधी की छवि खराब करने के लिए इस्तेमाल किया गया है।
एएनआई के मुताबिक, इस मामले में ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ ने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) को निलंबित कर दिया है।
#CambridgeAnalytica suspends CEO amid #Facebook data scandal
Read @ANI story | https://t.co/sj7bYOVRmg pic.twitter.com/ovL3fm2ke1
— ANI Digital (@ani_digital) March 21, 2018
वहीं व्हाट्स एप के को-फाउंडर का कहना है कि ये समय फेसबुक अकांउट डिलीट करने का है। बता दें कि फेसबुक ने व्हाट्सएप का टेक-ओवर किया था।
#WhatsApp co-founder says it's time to delete #Facebook
Read @ANI story | https://t.co/gaOR8IurBb pic.twitter.com/tqQqWbFABD
— ANI Digital (@ani_digital) March 21, 2018
ब्रिटेन के अखबार गार्जियन द्वारा किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कैम्ब्रिज एनालिटिका के गंदे खेल का खुलासा हुआ है। कंपनी ने 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के डेटा को अवैध तरीके से हासिल किया और इनकी मदद से डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए काम किया। हालांकि कंपनी इस आरोप से इनकार कर रही है।
इन अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने अमेरिका के अलावा भारत, नाइजीरिया, केन्या, चेक रिपब्लिक और अर्जेंटीना जैसे दुनिया के कई देशों के 200 से ज्यादा चुनावों के लिए काम किया है। इस बीच फेसबुक ने मामले की जांच शुरू की है और कैम्ब्रिज एनालिटिका को अपने प्लेटफॉर्म पर आने से फिलहाल रोक दिया है।