Advertisement
01 August 2018

धार्मिक समारोहों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने को बढ़ावा दे रहा चीन

File Photo

सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा धार्मिक जीवन पर अपने वैचारिक नियंत्रण को बढ़ाने के एक प्रयास के बीच चीन आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त आस्था समूहों के धार्मिक समारोहों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने को बढ़ावा दे रहा है।

ऐसे समूहों की देखरेख करने वाली पार्टी के यूनाईटेड फ्रंट वर्क विभाग वेबसाइट पर आज जारी एक बयान में कहा है कि ध्वज लगाने पर इसलिए जोर दिया जा रहा है ताकि पार्टी, देश और व्यक्ति का भविष्य ‘एक साथ मजबूती से बंधा’ हुआ दिखे।

आधिकारिक तौर पर नास्तिक दल ने इस साल देश के पांच अधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त धर्मों पर अपनी पकड़ मजबूत कर दी है।

Advertisement

मस्जिदों में राष्ट्रीय झंडा लगाने की दी थी हिदायत

कम्युनिस्ट पार्टी ने चीन के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने से मना किया है। इससे पहले यहां की मस्जिदों को राष्ट्रीय झंडा लगाने की हिदायत दी गई थी। साथ ही ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए नमाज के लिए बुलावा देने से भी मना किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: China, national flag, religion, communist party
OUTLOOK 01 August, 2018
Advertisement