Advertisement
28 August 2017

डेरा हिंसा पर चीन का तंज, आंतरिक मुद्दों से ध्यान भटका रहा है भारत

पंचकूला सीबीआई कोर्ट की ओर से रेप केस में दोषी ठहराए जाने के बाद सोमवार को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाई जानी है। इस बीच चीन भी डेरा मामले में कूद गया है। चीन के मी‌डिया ने पंचकूला हिंसा पर तंज कसते हुए कहा कि भारत पहले अपनी आंतरिक समस्या को सुलझाए। इतना ही नही, चीन ने  एक बार फिर भारत को डोकलाम से अपनी सेना हटाने को कहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि डेरा हिंसा भारत का आंतरिक मामला है और उम्मीद है कि भारत इस मसले को जल्द ही सुलझा लेगा। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीन चिंतित है कि भारत आंतरिक हिंसा से ध्यान भटकाने के लिए डोकलाम विवाद का इस्तेमाल कर सकता है।  हालांकि ऐसी किसी संभावना के सबूत होने से अखबार ने इनकार किया है। चीन के मीडिया की रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि भारत पहले आंतरिक मामलों का निपटारा करे, जिसने भारत के राजनीतिक हालात को उजागर कर दिया है।

डेरा को लेकर ग्लोबल टाइम्स के लेख में साफतौर पर यह कहा गया है कि डेरा सच्चा सौदा की प्रसिद्धि और ताजा हिंसा ने भारत की राजनीतिक और सामाजिक समस्या को सबके सामने लाकर रख दिया है। बता दें कि चीन के मीडिया ने अपने लेख में न सिर्फ डेरा मामला उठाया है बल्कि एक बार फिर डोकलाम के मुद्दे पर अपना पुराना राग अलापा है। लेख में कहा गया है, 'हम उम्मीद करते हैं कि भारत जल्द से जल्द चीन-क्षेत्र से अपने जवान हटाए और अपनी आंतरिक समस्या पर ध्यान दे।'

Advertisement

सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि चीनी मीडिया के इस लेख में भारत के बाबाओं को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं। लेख में चीन ने ऐसे बाबाओं के इतने ताकतवर बन जाने के साथ-साथ भारत के मॉर्डनाइजेशन पर भी सवाल उठाए हैं।

गौरतलब है कि डोकलाम विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच लंबे समय से गतिरोध चल रहा है। चीन लगातार भारत से अपनी सेना हटाने की मांग कर रहा है। वहीं, भारत ने हर बार कहा है कि शांति बहाली के बाद ही बिना किसी शर्त के सेना हटाई जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: China, Dera Violence, India, straying, internal issues
OUTLOOK 28 August, 2017
Advertisement