शी जिनपिंग को असीमित कार्यकाल का समर्थन करने के लिए तैयार चीन की संसद
चीन की संसद का सालाना सत्र शुरू हो गया है। इस दौरान राष्ट्रपति शी के लिए दो कार्यकाल की सीमा को हटाने संबंधी विवादित प्रस्ताव का अनुमोदन दिया जा सकता है, साथ ही राष्ट्रपति के विचारों को संविधान में स्थान भी दिया जाएगा।
बीजिंग में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के दो हफ्ते तक चलने वाले सत्र में देशभर से करीब 3,000 सांसद शामिल होंगे।
सत्र से पहले सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) ने राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के लिए दो कार्यकाल की सीमा हटाने का प्रस्ताव दिया।
पार्टी बीते करीब दो दशक से कार्यकाल सीमा का पालन कर रही है। यह व्यवस्था तानाशाही से बचने और एकल पार्टी वाले देश में सामूहिक नेतृत्व सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई थी।
एनपीसी के उद्घाटन सत्र में 64 वर्षीय शी, प्रधानमंत्री ली केकियांग और अन्य नेता शामिल हुए।
शी को बीते दशकों में चीन का सबसे ताकतवर नेता माना जा रहा है। वह पार्टी के साथ-साथ सेना के भी प्रमुख हैं।