Advertisement
15 April 2020

दुनियाभर में कोरोना मामले हुए 20 लाख से ज्यादा, 1,28,071 की मौत, अमेरिका में 6 लाख पॉजिटिव

FILE PHOTO

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख पार कर गई है। यानी यह आंकड़ा 20, 00,984 हो गया है। इसमें छह लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले अकेले अमरीका में हैं। संक्रमण के लिहाज से दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां एक लाख 77 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं. जबकि इटली में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 62 हजार से ज़्यादा है। अब तक दुनिया में 1,28,071 लोगों की मौत हुई है।

सबसे अधिक प्रभावित यूरोप महाद्वीप है जहां 85,271 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 6,09,240 तक पहुंच गई हैं जिनमें से 26,033 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 10 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। यानी यहां संक्रमितों की संख्या 10,03,284 हो गई है जिनमें से 84,465 लोगों की मौत हुई है। यूरोप कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाद्वीप है।

दूसरे नंबर पर स्पेन, 18 हजार से ज्यादा ने गंवाई जान

Advertisement

स्पेन में 1,72,541 मामले सामने आए हैं और 18,056 लोगों की मौत हुई है। इटली में 1,62,488 है संक्रमित हैं जबकि 21,067 लोग जान गंवा चुके हैं। फ्रांस में 1,43,303 मामले सामने आए हैं और 15,729 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,27,584 मामले आए हैं और 3,254 लोगों की मौत हुई है। इन यूरोपीय देशों में संक्रमण के मामलों की संख्या एक लाख से अधिक है। ब्रिटेन में 93,873 मामले सामने आये हैं और 12,107 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन हर रोज मामले बढ़ रहे हैं।

ट्रंप ने WHO का फंड रोकने का दिया आदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमरीका से मिलने वाले फंड को रोकने का निर्देश दिया है। ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ की भूमिका की समीक्षा की गई। राष्ट्रपति ने कहा कि डब्ल्यूएचओ बुनियादी काम करने भी नाकाम रहा है इसलिए उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। ट्रंप ने आरोप लगाया कि डब्ल्यूएचओ हाल के हफ़्तों में चीन को लेकर पक्षपाती रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी दुनिया को कोरोना वायरस को लेकर ग़लत सूचना दी गई है। ट्रंप ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की ग़लतियों के कारण दुनिया भर में ज़्यादा मौतें हुई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 15 April, 2020
Advertisement