दहल-नेपाल गुट चार जनवरी से करेगा देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन
नेपाल में सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के पुष्प कमल दहल और माधव नेपाल के नेतृत्व वाले धड़े ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के संसद का निचला सदन भंग करने के फैसले के विरोध में चार से पांच फरवरी तक देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है।
काठमांडू पोस्ट ने दहल-नेपाल गुट की राष्ट्रीय संघर्ष समिति के समन्वयक नारायण काजी श्रेष्ठ के हवाले से शनिवार को कहा, “हमारे विरोध में काठमांडू में वार्ड स्तर से लेकर प्रांतीय स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक के प्रदर्शन, रैलियां और सभाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किये जाएंगे।”
कई विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री ओली के नेपाली संसद (प्रतिनिधि सभा) के निचले सदन को भंग करने के फैसले के खिलाफ विरोध किया है। हालांकि नेपाली कांग्रेस ने अब तक यह तय नहीं किया है कि उसे विरोध- प्रदर्शनों में शामिल होना है या नहीं।
नेपाली कांग्रेस ने संसद भंग किये जाने की संवैधानिकता पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का इंतजार करने का फैसला किया है, हालांकि राम चंद्र पौडेल के नेतृत्व वाले एक धड़े को लगता है कि उन्हें विरोध-प्रदर्शनों में भाग लेना चाहिए।