Advertisement
19 May 2017

भारतीय नागरिक की अमेरिकी हिरासत में मौत, इमिग्रेशन दस्तावेज नहीं होने का था आरोप

FILE PHOTO

भारतीय नागरिक अतुल कुमार के पास आव्रजन दस्तावेज नहीं होने के आरोप में अटलांटा हवाई अड्डे में अमेरिकी सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिया गया था। जानकारी के मुताबिक अतुल कुमार बाबूभाई पटेल को अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन अधिकारियों ने अटलांटा सिटी डिटेंशन सेंटर में दो दिन हिरासत में रखा था। अस्पताल में मंगलवार को दोपहर बाद उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने उसकी मौत का प्राथमिक कारण बताते हुए कहा कि हृदय गति रुक जाने की वजह से उनकी मौत हो गई।

वहीं आव्रजक अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने वहां हुई मौतों की कड़ी निंदा की है। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध आव्रजन पर अपनी कार्रवाई के तहत हिरासत में और बढ़ोतरी करने के लिए कहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian citizen, death, US, custody, accused, immigration, documents
OUTLOOK 19 May, 2017
Advertisement