Advertisement
28 December 2019

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बम धमाका, 76 लोगों की मौत

file photo

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को एक  सुरक्षा जांच चौकी के पास हुए ट्रक बम धमाके में 76 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। धमाके के बाद राजधानी के ऊपर धुएं का गुबार छा गया। घटनास्थल पर नष्ट हुए वाहन और शव बिखरे नजर आए। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। यह हमला हाल के वर्षों में सोमालिया में हुए भीषणतम हमलों में से एक है।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सरकार के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार उमर ने कहा कि अफगोई रोड पर एक पुलिस जांच चौकी के पास एक आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन को उड़ा दिया। उन्होंने कहा कि हमले में कई छात्रों सहित 76 लोग मारे गए और अन्य कई घायल हुए हैं।' घटना स्थल पर मौजूद रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि टैक्स ऑफिस को ध्यान में रखकर धमाका किया गया।

Advertisement

जांच के दौरान हुआ हादसा

 

धमाका सुबह के समय तब हुआ जब सोमालिया में लोग सप्ताहांत के बाद अपने काम के लिए निकले। इसमें सुरक्षा जांच चौकी स्थित टैक्स कलेक्शन सेंटर को निशाना बनाया गया। अधिकारी उस समय सड़क से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी एक वाहन में धमाका हुआ और कई लोग मारे गए। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

‘अल शबाब’ देता रहा है हमलों को अंजाम

आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा चरमपंथी संगठन ‘अल शबाब’ अक्सर इस तरह के हमलों को अंजाम देता रहता है। चरमपंथी समूह को कई साल पहले मोगादिशु से खदेड़ दिया गया था, लेकिन वह सुरक्षा चौकियों, होटलों और समुद्र किनारे इस तरह के बड़े हमलों को अंजाम देता रहता है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 2012 में अलकायदा के प्रति निष्ठा जता चुके आतंकवादी संगठन अल शबाब ने मोगादिशू में बार-बार हमले किए हैं। मध्य और दक्षिणी सोमालिया के कुछ हिस्सों पर अलकायदा का नियंत्रण है। अल शबाब ने 2017 में भी मोगादिशु में एक भीषण ट्रक बम विस्फोट किया था जिसमें 500 से अधिक लोग मारे गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Death, toll, Somalia, truck, bomb, blast, rises, 76
OUTLOOK 28 December, 2019
Advertisement