पाक से आजादी के लिए गिलगित-बालिस्तान के लोगों के किया प्रदर्शन
गिलगित-बालिस्तान के स्कार्दू इलाके के गुस्साए हुए लोगों ने आज पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और अपने गुस्से का इजहार किया। लाहौर प्रेस क्लब के बाहर आयोजित प्रदर्शन में लोग ‘हम लेके रहेंगे आजादी’ के नारे लगा रहे थे।
We are humans do not treat us like animals, we should be given all the basic rights at par with other citizens: Protester in Gilgit-Baltistan's Skardu at a demonstration against Pakistan pic.twitter.com/VtWXOF7NjP
— ANI (@ANI) December 30, 2017
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि सरकार का व्यवहार उनके प्रति बहुत ही खराब है। उन्होंने मांग की कि हम भी इंसान है और हमारे साथ जानवरों जैसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। हमें भी आम नागरिकों की तरह मूल अधिकार मिलने चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उन्हें मूल अधिकार नहीं मिल जाते तब तक सरकार को उनपर टैक्स लगाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम वह टैस्क स्वीकार नहीं करेंगे जो आप (पाकिस्तान सरकार) लगाएंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ये टैक्स पूरी तरह से गैरकानूनी है। गौरतलब है कि इस इलाके के लोगों का मानना है कि उनकी जमीन पर पाकिस्तान ने कब्जा जमा रखा है। इस कब्जे के खिलाफ पहले भी कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं।