04 July 2018
दुबई के अमीरात एयरलाइंस का यू टर्न, अब मिलेगा 'हिंदू खाना'
file photo
दुबई की बड़ी एयरलाइंस कंपनी अमीरात ने अपने विमानों में 'हिंदू खाना' नहीं परोसने का फैसले पर यू टर्न ले लिया है। एयरलाइंस ने बुधवार को कहा कि ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर 'हिंदू खाना' का विकल्प जारी रखने का फैसला किया गया है। ऐसा हिंदू यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखकर किया गया है। अमीरात ने अपने फैसले में एक दिन बाद ही बदलाव किया है।
अमीरात ने अपने बयान में कहा कि वह ग्राहकों की ओर से मिले फीडबैक के आधार पर अपनी सेवा की समीक्षा करता है। एयरलाइंस के बयान में कहा गया है कि भोजन और पेय पदार्थ किसी भी अमीरात उड़ान के अनुभव का एक अहम हिस्सा होते हैं। हमारे मेनू प्रमुख शेफ द्वारा इस तरह से बनाए जाते हैं जिससे अमीरात की विविध संस्कृति और प्राथमिकताओं की झलक यात्रियों को मिल सके।