Advertisement
18 July 2019

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का है आरोप

File Photo

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने लिक्विफाईड नेचुरल गैस (एलएनजी) के आयात ठेके के मामले में की है। एनएबी का कहना है कि अरबों रुपये के इस मामले में भ्रष्टाचार हुआ है।

एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम लीग (नवाज) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहिद खाकान अब्बासी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह लाहौर टोल प्लाजा से गुजर रहे थे। उनकी पार्टी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

पूछताछ के लिए किया गया था तलब

Advertisement

एनएबी ने एलएनजी टर्मिनल का ठेका देने के मामले में गुरुवार को अब्बासी को पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन निजी व्यस्तता का हवाला देते हुए वह एनएबी के समक्ष पेश नहीं हुए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। भ्रष्टाचार के मामले में सजा मिलने के बाद नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद अब्बासी ने उनकी जगह ली थी। वे एक अगस्त 2017 से 31 मई 2018 तक प्रधानमंत्री रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan, Prime Minister, Shahid Khaqan Abbasi, National Accountability Bureau (NAB)
OUTLOOK 18 July, 2019
Advertisement