इमरान खान से पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने की पूछताछ
पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने मंगलवार को देश के नए प्रधानमंत्री का पद संभालने जा रहे इमरान खान से पेशावर में पूछताछ की। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) प्रमुख से यह पूछताछ सरकारी हेलीकॉप्टर के दुरुपयोग मामले में की। इस मामले में खैबर पख्तूनख्वा के सरकारी खजाने को 21 लाख रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचा है। इस राज्य में 2013 से पीटीआइ की सरकार है।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनबीए) ने (पीटीआइ) प्रमुख इमरान (65) को तीन अगस्त को समन भेजा था। ब्यूरो खान से इन आरोपों की जांच के संबंध में पूछताछ करना चाहता था कि उन्होंने 72 घंटे से अधिक समय तक प्रांतीय हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर प्रांतीय खजाने को 21 लाख 70 हजार रुपये का नुकसान पहुंचाया है। आधिकारिक तौर पर हेलीकॉप्टर उनके व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए नहीं था।
एनएबी ने खान और उनके वकील के लिए 15 सवालों की एक प्रश्नावली तैयार की थी। एनएबी अधिकारियों के मुताबिक इसे 15 दिन के भीतर पूरा करना था। खान की पेशी के मद्देनजर एनएबी के पेशावर स्थित कार्यालय में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। खान ने आरोपों से इनकार किया और इसे राजनीति से प्रेरित बताया।
उन्हें 18 जुलाई को समन भेजा गया था लेकिन चुनाव का हवाला देते हुए वह पैनल के समक्ष पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद उनके वकील ने आम चुनाव के बाद की तारीख देने का अनुरोध किया था। पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में पीटीआइ सबसे बड़े एकल दल के रूप में उभरी है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन यह 14 अगस्त को देश के स्वतंत्रता दिवस के दिन हो सकता है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं जिनमें से 272 सीधे निर्वाचित होकर आते हैं। कोई भी पार्टी तभी सरकार बना सकती है जब उसके पास कुल 172 सीटें हो। पीटीआइ के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि सहयोगियों और आरक्षित सीटों के साथ नेशनल असेंबली में पार्टी की सीटों की संख्या 174 पर पहुंच जाएगी। हालांकि अभी इस पार्टी के सदस्यों की संख्या 116 है।