Advertisement
17 May 2021

फिलिस्तीन-इजरायल में जंग जारी, इजरायली सेना के 54 लड़ाकू विमानों ने 35 जगहों को बनाया निशाना

प्रतीकात्मक तस्वीर

इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले की तीसरी शृंखला शुरू की तथा 15 किलोमीटर तक भूमिगत ढांचों को नष्ट कर दिया।

इजरायली रक्षा बल ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। इजरायली सेना ने कहा, “हमारे लड़ाकू विमानों ने रातो-रात 9.3 मील दूरी तक हमास की ‘मेट्रो’ आतंकवादी सुरंग प्रणाली को निष्क्रिय कर दिया। यह 9.3 मील की जगह अब आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं की जा सकती।”

इजरायली सेना ने कहा कि ये हमला उत्तरी गाजा पट्टी में किए गए और इसमें 54 लड़ाकू विमानों ने 35 ठिकानों को लक्षित किया।

Advertisement

इजरायल ने कहा है कि कल रात से गाजा पट्टी से इजरायल की ओर 60 रॉकेट दागे गए। इजरायली रक्षा बलों ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “कल रात सात बजे से आज सुबह सात बजे तक गाजा पट्टी से इजरायली सीमा की ओर 60 रॉकेट दागे गए। इनमें से 10 रॉकेट गाजा पट्टी की सीमा में ही गिर गए।”

इजरायली सेना ने बताया कि गाजा पट्टी से दागे गए कई रॉकेटों को इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया। इजरायली सेना ने रविवार को शाम के समय कहा था कि फिलिस्तीन से इजरायल में 3,100 रॉकेट दागे गए है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इजरायली सेना, गाजा पट्टी, इजरायली रक्षा बल, फिलिस्तीन इजरायल में जंग, वायु रक्षा प्रणाली, Israeli army, Gaza Strip, Israeli Defense Force, Palestine, war in Israel, air defense system
OUTLOOK 17 May, 2021
Advertisement