काबुल यूनिवर्सिटी में बम विस्फोट, 25 लोगों की मौत, 18 घायल
अफगास्तिान की राजधानी के काबुल में एक बड़ा बम धमाका हुआ। इस हमले में 25 लोगों की मौत जबकि 18 लोगों के घायल होने की खबर है। एएनआई ने अफगानिस्तान मीडिया के हवाले से ये जानकारी दी है।
#Kabul blast: 25 killed, 18 injured
Read @ANI story | https://t.co/l0qiQMT6WU pic.twitter.com/Tgn4pbhIl3
— ANI Digital (@ani_digital) March 21, 2018
बताया जा रहा है कि यह विस्फोट ऐसे वक्त में हुआ है, जब अफगानिस्तान की राजधानी में लोग नवरोज मना रहे थे। वहीं, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि काबुल में एक आत्मघाटी हमलावर ने मस्जिद के निकट खुद को उड़ा लिया।
अफगानिस्तान अधिकारियों के मुताबिक, अली अबाद हॉस्पिटल और काबुल यूनिवर्सिटी के पास बुधवार दोपहर धमाका हुआ है। एक कार में हुए इस धमाके बाद अली अबाद हॉस्पिटल और काबुल यूनिवर्सिटी की तरफ जाने वाले सारे रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है।
अफगानिस्तान मीडिया टोलो न्यूज़ के मुताबिक, कार में हुए धमाके बाद सड़क पर ही दर्जनों लोगों ने दम तोड़ दिया और कई जख्मी हो गए। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, तालिबान ने कहा है कि इस धमाके में उनकी कोई भूमिका नहीं है।
बता दें कि अफगानिस्तान सरकार शांति के लिए तालिबान से बात करने को राजी भी हुई है और इसमें भारत भी काबुल का साथ दे रहा है। वहीं, अमेरिका तालिबान और किसी भी आतंकी संगठन से बात करने को लेकर इनकार करता आया है।