Advertisement
11 September 2018

पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पत्नी का निधन, लंदन में चल रहा था इलाज

File Photo

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया। कुलसुम नवाज का लंदन में इलाज चल रहा था। वे कैंसर से पीड़ित थीं। बताया जा रहा है कि सोमवार रात से ही कुलसुम नवाज वेंटिलेटर पर थीं। कुलसुम नवाज 68 वर्ष की थीं।

कुलसुम नवाज का जून, 2017 से ही लंदन में इलाज चल रहा था

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ और नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज ने उनमकी मृत्यु की खबर की पुष्टि की है।  कुलसुम नवाज का जून, 2017 से ही लंदन के हार्ले स्ट्रीट क्लिनिक में इलाज चल रहा था।

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, इलाज के दौरान ही उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया था। सोमवार रात तक उनकी हालत ठीक थी। कुलसुम नवाज को थ्रोट कैंसर हो गया था और पिछले एक साल से ज्यादा से उनका इलाज चल रहा था।

तीन बार से ज्यादा पाकिस्तान की प्रथम महिला रहीं कुलसुम

तीन बार से ज्यादा पाकिस्तान की प्रथम महिला रहीं कुलसुम पिछले साल अगस्त लिंफोमा के पहले स्टेज में थीं। कैंसर का पता लगने के बाद उनका 5 बार कीमियोथेरेपी की गई और कई सर्जरी की गई। लिंफोमा कैंसर का खतरनाक स्टेज है।


 

 

 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 68 year Kulsum Nawaz, wife of former Pakistan PM, Nawaz Sharif, has passed away, in London
OUTLOOK 11 September, 2018
Advertisement