Advertisement
07 November 2016

टेरीजा-मोदी मुलाकात के बाद माल्या के प्रत्यर्पण की उम्मीद बंधी

गूगल

 

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे के बीच यहां बैठक में प्रत्यर्पण से जुड़ा मुद्दा उठा और दोनों देशों के संबद्ध अधिकारियों से जल्द से जल्द बैठक करने को कहा गया। सूत्रों ने कहा कि इन वार्ताओं के बीच भारत को ब्रिटेन से माल्या के जल्द प्रत्यर्पण की उम्मीद बंधी है। सूत्रों ने कहा कि मोदी व टेरीजा मे के बीच बैठक से पहले दोनों पक्षों की बैठक में माल्या के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी उठा था।

क्या वार्ताओं में माल्या का मुद्दा उठा यह पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (यूरोप) रणधीर जायसवाल ने भारत ब्रिटेन संयुक्त बयान का हवाला दिया जिसके अनुसार दोनों नेताओं ने साझा विधि मदद संधि के तहत सहयोग की प्रतिबद्धा जताई। उल्लेखनीय है कि आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी भी भारतीय कानूनों से बचकर ब्रिटेन में हैं। भारत ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों की आज की बैठक के बाद उनके शीघ्र प्रत्यर्पण की उम्मीद भी बन सकती है। माल्या व मोदी, दोनों ने ही ब्रिटेन को अपना घर बनाया हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय को मनी लांड्रिंग के अलग-अलग मामलों में इनकी तलाश है।

Advertisement

बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि भगोड़ों व अपराधियों को कानून से बच निकलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने प्रत्यर्पण संबंधी बाकी आवेदनों पर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, ब्रिटेन, नरेंद्र मोदी, टेरीजा मे, मुलाकात, प्रत्यर्पण, विजय माल्या
OUTLOOK 07 November, 2016
Advertisement