पाकिस्तान के आम चुनावों में दो सीटों से चुनाव लड़ेंगी नवाज शरीफ की बेटी मरियम
पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने जा रहे आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज किस्मत आजमाने जा रही हैं। वह लाहौर नेशनल एसेंबली (एनए)- 127 और पंजाब एसेंबली कांस्टिट्यूएंसी पीपी 173 से चुनाव लड़ेंगी।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के संसदीय बोर्ड ने उनकी उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है। इससे पहले मरियम ने घोषणा की थी कि वह एनए-120 सीट पर चुनाव लड़ेंगी। यह सीट शरीफ परिवार का गढ़ रही है जहां पर पहले नवाज शरीफ खुद और उसके बाद उनकी पत्नी कुलसूम नवाज़ प्रतिनिधित्व करते आए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर्स ने भी मरियम की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है। मरियम अब एनए-127 और पीपी-173 सीटों से चुनाव लड़ेंगी। इस बीच पीएमएल (एन) अध्यक्ष नवाज़ शरीफ ने उन लोगों को अपनी ब्यौरा देने को कहा है जो चुनाव के दौरान पार्टी के लिए प्रचार करना चाहते हैं।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की दूसरी पीढ़ी के नेता के तौर पर मरियम को तैयार किया जा रहा है। पनामा पेपर्स मामले में अयोग्य ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।