Advertisement
02 June 2017

चमत्कारिक मेटिरियल से बनेंगे कम टूटने वाले स्मार्टफोन

पिछले साल दुनिया भर में लगभग 1.5 अरब स्मार्टफोन खरीदे गए थे। शौधकर्ताओं का कहना है कि स्मार्टफोन निर्माता टिकाऊ और कम कीमत के मेटिरियल की तलाश में थे, इसलिए इसको बनया गया है। लंदन की क्वीन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि जब C60 के ऊपर ग्रेफेन और एचबीएन की परत चढ़ा देते हैं तो उसमें एक क्रांतिकारी बदलाव आता है। इसके बाद जो मेटिरियल बनता है, उससे जो स्मार्ट डिवाइस बनेंगी वो जबरदस्त मजबूत होंगी।  इनके बनाने की प्रक्रिया को वैन डेर वाल्स सॉलिड कहा जाता है। क्वीन यूनिवर्सिटी के  एल्टन सैंटोस का कहा है कि, हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि इस नई 'चमत्कारिक सामग्री' में सिलिकॉन के समान ही भौतिक गुण हैं और साथ ही इसके टूटने की संभावना भी बहुत कम होती है। सैंटोस का कहना है कि इस मेटिरियल की वजह से डिवाइस पहले की तुलना में कम ऊर्जा का उपयोग करेगी, जिससे बैटरी के जीवन में सुधार हो सकता है और साथ ही इस मेटिरियल में बिजली के झटके भी कम पड़ेंगे। फिलहाल इस खौज से स्मार्टफोन यूजर काफी खुश है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: New miracle material, may lead to unbreakable, smartphones
OUTLOOK 02 June, 2017
Advertisement