22 March 2017
		
	
		विफल हुआ उत्तर कोरिया का नया मिसाइल परीक्षण : दक्षिण कोरिया
google 
			दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने बुधवार की सुबह पूर्वी बंदरगाह वॉसान में एक हवाईअड्डे से एक मिसाइल दागा, लेकिन परीक्षण को विफल माना जा रहा है। बयान में कहा गया है, हम इसका विश्लेषण करने की प्रक्रिया में है कि यह किस तरह की मिसाइल थी।
यह बयान जापान की क्योदो समाचार सेवा की उस खबर के बाद आया है जिसमें उसने अज्ञात सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा था कि उत्तर कोरिया ने शायद कई मिसाइलों का परीक्षण किया है और वे विफल रहीं।
परमाणु सशस्त्र उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने कई प्रतिबंध लगा रखे हैं। वह परमाणु आयुधों से लैस अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करने की कोशिशों में जुटा है जो अमेरिका तक मार कर सके। भाषा