Advertisement
22 March 2017

विफल हुआ उत्तर कोरिया का नया मिसाइल परीक्षण : दक्षिण कोरिया

google

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने बुधवार की सुबह पूर्वी बंदरगाह वॉसान में एक हवाईअड्डे से एक मिसाइल दागा, लेकिन परीक्षण को विफल माना जा रहा है। बयान में कहा गया है,  हम इसका विश्लेषण करने की प्रक्रिया में है कि यह किस तरह की मिसाइल थी।

यह बयान जापान की क्योदो समाचार सेवा की उस खबर के बाद आया है जिसमें उसने अज्ञात सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा था कि उत्तर कोरिया ने शायद कई मिसाइलों का परीक्षण किया है और वे विफल रहीं।

परमाणु सशस्त्र उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने कई प्रतिबंध लगा रखे हैं। वह परमाणु आयुधों से लैस अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करने की कोशिशों में जुटा है जो अमेरिका तक मार कर सके। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर कोरिया, नया मिसाइल परीक्षण, विफल, दक्षिण कोरिया, North Korea, new missile test, failed, South Korea
OUTLOOK 22 March, 2017
Advertisement