05 August 2016
तेजी से बढ़ रही है यूरोपीय देशों में शरण मांगने वालों की संख्या
वर्ष 2012 से यूरोप जाने वाले शरणार्थियों की पसंदीदा जगह जर्मनी बन गई है। चार लाख 42 हजार आवेदन जमा पड़े हैं। इसके बाद हंगरी (एक लाख 74 हजार) और स्वीडन (एक लाख 56 हजार) का नंबर आता है। जर्मनी में ऐसे आवेदनकारियों की संख्या एक लाख की जनसंख्या पर 540 हो गई है। फ्रांस में यह संख्या 110 और यूके में 60 है।
इस साल की शुरुआत में यूरोपीय यूनियन और टर्की ने करार किया, जिससे टर्की और ग्रीस के रास्ते शरणार्थियों के आने पर पाबंदी लगी। यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजीज की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच आठ हजार शरणार्थी ग्रीस पहुंचे। जबकि जनवरी से मार्च के बीच यह संख्या डेढ़ लाख तक पहुंच गई थी।