Advertisement
15 January 2018

संयुक्त राष्ट्र में एक वोट से हमारे रिश्तों में नहीं आएगा बदलाव : नेतन्याहू

File Photo

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत-इस्राइल संबंधों को ‘स्वर्ग में बनी जोड़ी’ जैसा करार दिया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में यरूशलम मुद्दे पर भारत द्वारा इस्राइल के खिलाफ मतदान किए जाने से उनके देश को ‘निराशा’ हुई, लेकिन इससे दोनों देशों के संबंधों पर फर्क नहीं पड़ेगा।

नेतन्याहू ने ‘इंडिया टुडे’ से एक साक्षात्कार में कहा, ‘हां, स्वाभाविक तौर पर हम निराश हुए, लेकिन यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि हमारे रिश्ते कई मोर्चों पर आगे बढ़ रहे हैं।’

इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि एक वोट सामान्य प्रवृत्ति को प्रभावित कर सकता है। आप कई अन्य मतदान और इन यात्राओं को देख सकते हैं।’

Advertisement

पिछले महीने भारत उन 127 देशों में शामिल था, जिन्होंने यरूशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में लाये गए प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: One UN vote, can't change, our relations, Netanyahu
OUTLOOK 15 January, 2018
Advertisement