Advertisement
24 October 2018

बिल क्लिंटन के घर और ओबामा के दफ्तर में पार्सल से भेजा गया संदिग्ध विस्फोटक

File Photo

न्यूयॉर्क में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के घर पर संदिग्ध विस्फोटक मिलने की सूचना है। एएनआई के मुताबिक, इसी के साथ ही वाशिंगटन में अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के ऑफिस पर भी संदिग्ध विस्फोटक मिलने की सूचना मिल रही है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और विस्फोटक की जांच की जा रही है।

 जानकारी के अनुसार, न्‍यूयॉर्क में अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्‍लिंटन अपनी पत्‍नी हिलेरी क्‍लिंटन के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति के घर पर पार्सल के जरिए बम भेजने की कोशिश की गई है। हालांकि शुरुआती जांच में ही सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक को पकड़ लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके को घेर लिया गया है। सुरक्षा में तैनात अधिकारी विस्फोटक भेजने वाले की जांच में जुटे हुए हैं।


Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Package, potential explosive device, former President Barack Obama, Washington, reports AP
OUTLOOK 24 October, 2018
Advertisement