Advertisement
03 May 2025

पहलगाम हमला: शरीफ ने कहा- पाकिस्तान की प्रतिक्रिया ‘भारत के उकसावे के प्रति जिम्मेदार और नपी-तुली थी’

file photo

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया “भारत के उकसावे के प्रति जिम्मेदार और नपी-तुली थी”। शरीफ तुर्की के राजदूत डॉ. इरफान नेजीरोग्लू से बात कर रहे थे, जो इस्लामाबाद में उनसे मिले थे, रेडियो पाकिस्तान ने रिपोर्ट की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि “पहलगाम घटना के बाद भारत की भड़काऊ कार्रवाई के बावजूद, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया जिम्मेदार और नपी-तुली थी”। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि भारत “कोई भी सबूत साझा करने में विफल रहा है और पाकिस्तान को पहलगाम हमले से जोड़ने की झूठी कोशिश कर रहा है”।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भारत ने “पहलगाम घटना के पीछे के तथ्यों का पता लगाने के लिए एक विश्वसनीय, पारदर्शी और तटस्थ अंतरराष्ट्रीय जांच कराने के पाकिस्तान के प्रस्ताव का अभी तक जवाब नहीं दिया है”। शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान इस तरह की जांच में पूरा सहयोग करेगा और अगर तुर्की इसमें शामिल होता है तो इसका स्वागत करेगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि तुर्की का पाकिस्तान को समर्थन दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, गहरे और समय की कसौटी पर खरे उतरे भाईचारे के संबंधों को दर्शाता है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में खटास आ गई थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 03 May, 2025
Advertisement