भारत और पाक के डीजीएमओ ने की हाटलाइन पर बात, सीजफायर उल्लंघन नहीं करने पर सहमति
भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) मंगलवार को सीमा और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन नहीं करने पर सहमत हुए। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच विशेष हॉटलाइन से बातचीत हुई।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) ने बयान में बताया कि इस बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने सीमा के पास के इलाकों में शांति और तनाव कम करने के उपायों पर बात हुई है, ताकि दोनों तरफ सीमा के पास रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।
इस दौरान 2003 में सीजफायर के लिए हुए समझौते को पूरी ईमानदारी से लागू करने पर भी सहमति बनी। यह कहा गया कि कोई भी पक्ष इसका उल्लंघन नहीं करेगा।
अधिकारियों ने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि किसी भी मामले में दोनों पक्ष संयम बरतेंगे। किसी तरह का विवाद होने पर हॉटलाइन संपर्कों और स्थानीय कमांडर के स्तर पर फ्लैग मीटिंग कर इसका हल निकाला जाएगा।