Advertisement
18 September 2018

पाकिस्तान में इन देशों के शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता, पीएम इमरान ने की घोषणा

File Photo

पाकिस्तान शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने जा रहा है। पाक के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की है कि उनकी सरकार उन सभी अफगान और बांग्लादेशी शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करेगी, जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यूनल की खबर के मुताबिक सरकार बनाने के बाद रविवार को अपने पहले दौरे पर कराची पहुंचे खान ने कहा कि पाकिस्तान में जन्में अफगान और बांग्लादेशी शरणार्थियों को नेशनल आइडेंटिटी कार्ड (एनआईसी) तथा पासपोर्ट दिए जाएंगे।

बांग्लादेश से आए गरीब प्रवासी 40 से भी अधिक वर्षों से यहां हैं: इमरान

Advertisement

मीडिया में आई खबरों में खान के हवाले से कहा गया है, ‘बांग्लादेश से आए ये गरीब प्रवासी 40 से भी अधिक वर्षों से यहां हैं, अब उनके बच्चे भी काफी बड़े हो गए हैं। हम उन्हें पासपोर्ट और आईडी कार्ड देंगे। यह हम उन अफगानियों को भी देंगे, जिनके बच्चे यहां पले और बड़े हुए, जो यहां जन्मे, हम उन्हें (नागरिकता) देंगे।’

पाकिस्तान में 13.9 लाख से ज्यादा अफगान शरणार्थी हैं

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के मुताबिक, पाकिस्तान में 13.9 लाख से ज्यादा अफगान शरणार्थी हैं। जिनमें से कई यहां 30 से भी ज्यादा वर्षों से रह रहे हैं। इसके अलावा यहां 2,00,000 बांग्लादेशी भी रहते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pak PM, Imran Khan, big-announcement, refugees, born in pakistan, will get citizenship
OUTLOOK 18 September, 2018
Advertisement